चला जा रहा है वो,
अपनी ही धुन में।
न लोगों की खबर,
न दुनिया की परवाह।
जाना है उसे आगे,
बहुत आगे।
कहते हैं लोग-
'यह तो बडा निर्मोही है,
किसी से कहता नहीं,
किसी की सुनता नहीं,
दुनिया से कटकर रहता है।'
पर नहीं है वक्त उसके पास,
सुनने को ये सब बातें।
करना है उसे बहुत कुछ,
पाना है उसे सब कुछ,
जो मिलेगा,
सिर्फ और सिर्फ सच्ची लगन से,
लक्ष्य तक पहुंचने की तीव्र इच्छा से।
सब कुछ सुनता है,
सब कुछ सहता है,
पर,
उलझता नहीं किसी से।
जानता है कि,
उलझा लोगों से,
तो,
रह जायेगा हमेशा उलझा ही।
इसीलिए चला जा रहा है वो,
अपनी ही धुन में।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें