मन में उठने वाले भावों को लिपिबद्ध करने का एक लघु प्रयास

शनिवार, 14 मार्च 2020

यह तुम ही हो

बसन्त का आगमन हुआ है ,
किसी ने इस दिल को छुआ है।

मन्द - मन्द शीतल - सी जो ये पवन है ,
लगता है तेरे ही स्पर्श की छुअन है।

खिल उठे बगिया में ज्यों ही फूल ,
ये दिल गया है सब कुछ भूल।

हो सुबह की कोयल का गुनगुनाना ,
या हो किसी चिड़िया का कोई गाना।

हर स्वर , हर शब्द के साथ जुड़ा है ,
बस यही तराना।
यह तुम ही हो , यह तुम ही हो।

शीतल चांदनी रात हो ,
या तुमसे जुड़ी कोई बात हो।

वृक्षों पर पत्ते नये आये  ,
या पूरी धरती पर हरियाली छाए।

हर लम्हा याद तेरी ही आती है ,
मेरी रुह मुझे अहसास बस यही कराती है।
यह तुम ही हो , यह तुम ही हो।

4 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर भावाव्यक्ति। बसंत के आने से सब खुशनुमा हो जाता है और जिस पर हमारी आसक्ति हो उसके आने से भी कुछ ऐसा ही माहौल हो जाता है। ऐसे में बसंत के आगमन का प्रेमिका की याद दिलाना लाजमी ही है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कविता पढने के लिये आपने समय निकाला और इतनी सुन्दर समीक्षा दी । आभार।

      हटाएं
  2. हो सुबह की कोयल का गुनगुनाना ,
    या हो किसी चिड़िया का कोई गाना।

    हर स्वर , हर शब्द के साथ जुड़ा है ,
    बस यही तराना।
    यह तुम ही हो , यह तुम ही हो
    वाह!!!
    बहुत सुन्दर सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह बहुत सुंदर विजय जी, जीवन में किसी का आना ही बसंत है।

    जवाब देंहटाएं

रहस्यमयी प्रतिमा Ch - 21 यश का लव लेटर

  श्रेया ने डायरी में लिखना शुरू किया - “ इस समय शाम के 5 बजकर 20 मिनट हो रहे हैं। बाहर रिमझिम रिमझिम बारिश हो रही है। एक तो पहले ही वह उड़...