शनिवार, 14 मार्च 2020

यह तुम ही हो

बसन्त का आगमन हुआ है ,
किसी ने इस दिल को छुआ है।

मन्द - मन्द शीतल - सी जो ये पवन है ,
लगता है तेरे ही स्पर्श की छुअन है।

खिल उठे बगिया में ज्यों ही फूल ,
ये दिल गया है सब कुछ भूल।

हो सुबह की कोयल का गुनगुनाना ,
या हो किसी चिड़िया का कोई गाना।

हर स्वर , हर शब्द के साथ जुड़ा है ,
बस यही तराना।
यह तुम ही हो , यह तुम ही हो।

शीतल चांदनी रात हो ,
या तुमसे जुड़ी कोई बात हो।

वृक्षों पर पत्ते नये आये  ,
या पूरी धरती पर हरियाली छाए।

हर लम्हा याद तेरी ही आती है ,
मेरी रुह मुझे अहसास बस यही कराती है।
यह तुम ही हो , यह तुम ही हो।

हिन्दी प्रेमी

  आ गया फिर से हिन्दी दिवस उपेक्षित! अनादृत! हिन्दी भाषा को गौरव दिलाने का दिन!  वही दिन जब बहुतेरे आंग्ल भाषी भारतीय सप्रयास बोलेंगे हिन्दी...