सालों पहले हुए थे तैयार रेंगने को।
क्यों ?
क्यों ना होते !
सब कोई होते है ,
उम्र के एक पड़ाव में।
उस दौर में ,
जबकि ,
असंभव सपनों को संभव करने की ,
हर मुमकिन कोशिश नाकाम हो चुकी होती है।
क्यों ?
क्योंकि ,
किशोरवय में निकल आये ' परों ' से उड़ान भरने को आतुर ,
कुछ ही दूर तक उड़ पाता है वो ,
और ,
होता है आभास उसे ,
उन बन्धनों का ,
जकड़ा है जिनसे वो सदा से ही।
सबसे बड़ा बन्धन होता है इनमें ,
' कुछ तो लोग कहेंगे '
और एक होता है ,
' असफल हो गए तो ? '
बन्धन , जो रोकते हैं इंसान को कुछ नया करने से।
बन्धन , जो रोकते हैं इंसान को कुछ अलग करने से।
करता है जब इंसान ,
दुःसाहस इन बन्धनों को तोड़ने का
और
हो जाता है त्रुटिवश असफल अपने इनोवेशन में।
तब ,
प्रकट हो जाते है अपने साकार रूप में ये बन्धन ,
और
लगते है कतरने ' पर ' उसके।
तब ,
करना पड़ता है समझौता उसे आम जिन्दगी से
और
होना पड़ता है विवश रेंगने को।
हुए थे तैयार रेंगने को हम भी ,
रेंगते रहे सालों साल।
लेकिन अब ,
निकल आए हैं पर फिर से ,
हो रहे है आतुर उड़ान भरने को।
कितना उड़ पायेंगे ?
बन्धनों को कैसे तोड़ पायेंगे ?
और वो भी अब ?
उम्र के इस पड़ाव में !
रहने देते है इस बार ,
सवालों को सवाल ही
भरते हैं उड़ान फिर से।
हो गए असफल भी तो क्या ,
इतना ही तो होगा ,
कि
कतर दिये जायेंगे ' पर ' फिर से !
रेंगने का विकल्प तो सुरक्षित है ही।
11 Comments
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 25 जनवरी 2022 को साझा की गयी है....
ReplyDeleteपाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
हार्दिक आभार।
Deleteसच रेंग कर कोई आखिर कितनी दूर जाएगा, मंजिल पाने के लिए उड़ान भरना जरुरी है
ReplyDeleteदुनिया क्या कहेगी, जो यह सोचकर चुप बैठ जाते हैं वे जिंदगी भर दुनिया को ही देखते रह जाते हैं, अपने को नहीं
बहुत सुन्दर
जी बिल्कुल सही कहा।
Deleteनिकल आए हैं पर फिर से ,
ReplyDeleteहो रहे है आतुर उड़ान भरने को।
कितना उड़ पायेंगे ?
बन्धनों को कैसे तोड़ पायेंगे ?
और वो भी अब ?
उम्र के इस पड़ाव में !
रहने देते है इस बार ,
सवालों को सवाल ही
भरते हैं उड़ान फिर से।
हो गए असफल भी तो क्या ,
इतना ही तो होगा ,
कि कतर दिये जायेंगे ' पर ' फिर से !
रेंगने का विकल्प तो सुरक्षित है ही।
बहुत ही शानदार बात कही आपने लाजवाब सृजन
बहुत बहुत धन्यवाद।
Deleteकायदे की बात कही है आपने सटीक तर्क सटीक साहस।
ReplyDeleteसुंदर अभिव्यक्ति।
बहुत बहुत धन्यवाद।
Deleteकिशोरवय में निकल आये ' परों ' से उड़ान भरने को आतुर ,
ReplyDeleteकुछ ही दूर तक उड़ पाता है वो ,
और ,
होता है आभास उसे ,
उन बन्धनों का ,
जकड़ा है जिनसे वो सदा से ही
..
..
सुन्दर रचना,
बहुत ही उम्दा अहसासों से भरपूर ।
ReplyDeleteसुंदर सृजन ।
संभवतः किशोर वर्ग सबसे ज्यादा दबाव झेलता है। अपने सपने दूसरों की महत्वाकांक्षाओं के बोझ तले कुचले जाते हैं। विचारणीय विषय पर सार्थक चिन्तन। हार्दिक शुभकामनाएं आपको।
ReplyDelete