बुरा नहीं है
सपने देखना।
नहीं,
बिल्कुल भी नहीं।
बुरा है,
सपने देखते ही रहना।
नहीं करना कोशिश,
उनको पूरा करने की।
या,
करते रहने के बाद भी,
कोशिश बार बार।
पूरा होते न देख
सपने को,
टूटते देख
सपने को,
टूट जाना खुद भी।
और,
छोड़ देना
उस सपने को,
भूला देना
उस सपने को,
इस कदर
मानो कि
देखा ही नहीं
था कभी!
बुरा है,
बहुत बुरा है!
7 Comments
बहुत बहुत धन्यवाद।
ReplyDeleteसही कहा है , बुरा नहीं है सपने देखना
ReplyDeleteसुन्दर समीक्षा के लिए हार्दिक आभार।
Deleteसुंदर सृजन
ReplyDeleteहार्दिक आभार आपका।
ReplyDeleteबेहतरीन प्रस्तुति
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद।
Delete